Showing posts with label महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. Show all posts
Showing posts with label महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. Show all posts

Tuesday, March 8, 2022

स्त्री तेरी कहानी..


 

दामन मे है अश्क, भाग्य भी क्या खूब पाया है
जिसको समझा अपना, हर वो शख्स पराया है
विश्वास करूँ किस पर, किसको अपनी तकलीफ कहूँ
कब तक खामोश रहकर मैं, अपनों का हर दर्द सहूँ

हर युग मे ही दर्द सहा है, हर वक्त दुःख ही पाया है
बेटी होना अगर गुनाह है, फिर मुझे क्यूँ जन्माया है
कभी जली दहेज के लिए, कभी हालातों ने सताया है
आखिर मैंने ही क्यूँ जग मे, अश्क बहाने को जन्म पाया है

अब ना देना जीवन दोबारा प्रभु, अगर हालात ना बदल सको
या बदल दो दृष्टि समाज की, अगर ज़ज्बात ना बदल सको
एहसास करा इस जग को मेरा, मुझमे भी तेरा अंश है
मैं ही हूँ इस जग की जननी, मुझसे ही इसका वंश है

कुल का दीपक देकर जग को, कुलदीप मैंने जलाये हैं
फिर भी प्रत्युपकार मे इस जग से, सिर्फ आशु ही पाए हैं
माना दया की प्रतिबिंब भी मैं, धीरज का प्रतिरूप भी हूँ
करुणा के सागर लिए नयनों मे, सहनशीलता की स्वरूप भी हूँ

पर थक चुकी हूं रो रो कर, अब मैं भी हँसना चाहती हूं
खुली हवा मे चंद लम्हें, मैं भी साँस लेना चाहती हूं
कुछ सपने है मेरे भी, मैं उन्हें जीना चाहती हूं
मांग कर देख लिया जग से, अब कुछ छीन कर पाना चाहती हूँ

मैं काली, दुर्गा, झाँसी का रूप, ये याद दिलाना चाहती हूं
भूल चुका जिस नारी को जग, मैं उससे मिलाना चाहती हूं
लेटे जिसके चरणों मे 'शिव', उस नारी को जगाना चाहती हूं
मिला जो सीता सावित्री को, वो सम्मान पाना चाहती हूं
मैं वो सम्मान पाना चाहती हूँ.......