Showing posts with label शक्ति और ऊर्जा. Show all posts
Showing posts with label शक्ति और ऊर्जा. Show all posts

Tuesday, November 26, 2024

सन् सत्तावन के बाद....


 क्या सन् सत्तावन के बाद किसी

सिहनी ने तलवार लिया नहीं कर मे

या माँ ने जननी बन्द कर दी

लक्ष्मीबाई अब घर-घर में


क्यों इतने कमजोर बेबस बन गये

क्या रक्त सूख गया काली के खंजर मे

क्यों लटक रहे कुछ फांसी के फंदे में

क्यों विलाप कर रही कुछ पीहर मे,


अरे इस देश मे तो देवियों पूजी जाती है,

फिर क्यूँ मृत लिपटी मिलती है चादर में

क्या आदिशक्ति भी शक्ति हीन हो गयी

या दानव शक्ति प्रबल हो गयी भूधर में


क्या कान्हा के सारे दाव-पेच फेल हो गये

या प्रभाव फीका हो गया महाकाल के जहर मे

या फिर कलयुग अपने चरम सीमा पे है.

क्या सब दैवीय शक्ति विलुप्त हो गये थे द्वापर मे 


अगर नवरात्रि मानते है सब श्रद्धा से 

फिर क्यूँ खुद की बेटी सहमी है डर मे 

प्रश्नो के इस भंडार मे असमंजस 

कहीं खुद का सिर ना दे मारूं पत्थर मे 


सिहनी से उसका शावक चुरा ले

इतना साहस कहाँ से आ गया गीदड़ मे  

श्रृंगार सारे छीन लिया बाहुबल को

वर्ना कभी शक्ति कोपले फूटते थे इस विरान बंजर में


हनुमान बन बैठे सभी शक्ति वाहिनियां

वर्ना कोई समुद्र अड़ंगा बनता ना डगर मे

अब कहाँ से ओयेगा शक्ति याद दिलाने जामवन्त

जो ला पायेगा बदलाव इनके तेवर मे


खुद की पहचान और अस्तित्त्व बनाये रखने को 

नये प्राण फूकने होंगे इस तन जर्जर मे

उठा भाल तलवार कर विनाश शत्रुओं का

कब तक लिपटे रहोगी जेवर मे ||