Showing posts with label दर्द. Show all posts
Showing posts with label दर्द. Show all posts

Friday, December 5, 2025

उजड़ा आशियाना ( प्रकृति की मार)


मलबे के ढेर पर बैठा, वो अपना सब कुछ खोकर,
छिपा लिया है चेहरा हाथों में, शायद जी भर रोकर।
कल तक जो एक हँसता-खेलता घर था,
आज वो बस टूटी लकड़ियों और कीचड़ का मंज़र था।

तिनका-तिनका जोड़कर, उम्र भर जो गृहस्थी सजाई थी,
कुदरत के एक कहर ने, पल भर में सब मिटाई थी।
जिन दीवारों में गूँजती थी कभी अपनों की किलकारी,
वहाँ आज पसरी है बस ख़ामोशी और लाचारी।

मिट्टी में सने वो हाथ, जो कभी मेहनत से ना थकते थे,
आज अपनी ही बर्बादी के टुकड़े समेटने को तरसते थे।
आँखों से बहते आँसू, अब सूखकर पत्थर हो गए,
सपने जो देखे थे कल, वो इस सैलाब में कहीं खो गए।

सामने लगा ‘राहत शिविर’ का बोर्ड उसे चिढ़ाता है,
अपने ही घर का राजा, आज भिखारी नज़र आता है।
यह सिर्फ मकान नहीं टूटा, एक इंसान का हौसला टूटा है,
कुदरत, तेरे खेल ने आज फिर एक गरीब का घर लूटा है।







Thursday, September 25, 2025

बंद कमरों की सिसकियाँ...


 दीवारें चुप हैं, पर उनमें दरारें बहुत हैं,

चुप्पियों के पीछे पुकारें बहुत हैं।

हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे जो छिपा है,

उस दर्द के समंदर के किनारे बहुत हैं।


घर है ये या कोई सज़ा की कोठरी?

यहाँ रिश्तों की बोली को बेगारे बहुत है।

जहाँ हर थप्पड़ के बाद यही सुनाई देता है —

"सिसकियाँ बंद करो वर्ना विकल्प तुम्हारे बहुत है "


कहीं माँ का आँचल जलती सिगरेट से जली,

कहीं डरे सहमे पुरुष बेचारे बहुत हैं ।

जिसको जैसे ढाला समाज ने वैसे ही ढल गए

क्योंकि ढोंगी समाज सुधारक हमारे बहुत हैं 


रात की ख़ामोशी में चीख़ गूंजती है,

अब भी खण्डहर मकानों की दीवारें बहुत हैं ।

अंदरुनी बाते हवा से भी तेज फैल जाती है बाजारो मे 

प्लास्टर वाले घरों मे भी दरारे बहुत हैं ।


दर्द अब लिपस्टिक के नीचे छुपा रहता है,

मगर आँखों मे बेबसी के नजारे बहुत है।

तहज़ीब सिखाई जाती है बेटियों को ही बस 

"खुले सांड से घूम रहे बेटे प्यारे बहुत हैं "


पर रिश्तों की आड़ में ज़ुल्म सह कर 

कुछ लोग जिंदगी से हारे बहुत हैं ,

और समाज “मामला व्यक्तिगत” बताकर चुप रहता है 

ये मीठा बोलने वाले लोग खारे बहुत हैं 


अब वक़्त है इन बंद कमरों की साँकलें तोड़ने का,

हर खामोशी को आवाज़ देने को मीनारें बहुत है 

मिलेगा न्याय और अधिकार हर मजलूम को, यहाँ 

दृढ़ और सशक्त अब भी दरबारें बहुत हैं ||



Sunday, September 7, 2025

CPR दे रहे हैं....

 

वो जो कहते थे सांसे थम जायेंगी तुमसे बिछड़ कर
सुना है किसी और को CPR दे रहे हैं

तुम हो तुम थे और तुम्हीं रहोगे कहने वाले
किसी और को प्यार बेशुमार दे रहे हैं

किस हद तक देखना पड़ेगा दुनियां का ये दोगलापन
बेवफा लोग आजकल वफा पे ज्ञान यार दे रहे हैं

हमसे हर बात पर तकरार करने वाले,
अब खुलेआम लोगों को उधार दे रहे हैं


बंद कमरे मे एकांत वास हो जाते थे जो घंटों तक
हमसे दूरी क्या बड़ी सबको समय बार बार दे रहे हैं

चेहरे पे नकाब है या नक़ाब मे चेहरा
लगता है ऐसे लोगों को तवज्जो हम भी बेकार दे रहे हैं

Thursday, July 24, 2025

बेबस सच....


 

कौडियों के दाम जब बिक रहे ज़ज्बात ग़र
कैद खाना सा लगे जब स्वयं का ही घर
फिर किस जगह जाकर मिले कतरा भर सुकून
जब आंख मूँदते ही सताये भविष्य का डर

जब बिन विषधर के ज़ुबां उगलने लगे ज़हर
शब्द जब बन जाएँ तीर, और ढाल रहे बेअसर
फिर क्यों न टूटे कोई, जैसे पतझड़ में पत्ता
जब जिस्म बेच फिर भी चूल्हा न जले घर का अगर

मजबूरियों का फंदा तभी घोटता है साँस को
जब झूठ का शोर दबा दे सच की आवाज़ को
कौन करेगा बेवजह इच्छाओं का तर्पण यूँही
कुछ तो रोक रहा होगा हौसलों के परवाज को

किसका करता है मन त्यागना जहान को,
मुफलिसी छीन लेती है ख्वाब और अरमान को।
जब भीतर ही बसी हो बेचैनी हर घड़ी,
तो मौत भी लगे राहत फिर थके इंसान को।|

Thursday, September 9, 2021

जंग या जिंदगी?

 


हर  युद्ध के बाद

किसी को तो सफाई करनी ही है।

हालत नहीं कर सकते 

आखिर खुद को तो सही करो।

 

किसी को तो ढकेलना ही है 

 मलवा सड़क के किनारों तक,

 तभी तो लाश से भरी गाड़ियाँ

 आगे बढ़ सकती हैं ।


 किसी का पैर तो फंसना ही है 

 कीचड़ और राख में,

 टूटी कुर्सियाँ और खून से लथपथ कपड़े 

 है एक और नए बटवारे के फ़िराक़ मे 


 किसी को तो गढ़ना होगा बुनियाद मे 

 दीवार खड़ी करने के लिए,

 किसी को रोशनदान बनकर,

 शुद्ध हवा को भीतर लाना होगा।


 तत्काल बना यह नहीं है,

 वर्षों से सुलगती आग है ये 

 सारे हथियार फिर से तैयार हैं

 एक और युद्ध के लिए।


हमें फिर से आवश्यकता होगी

एक जुट होकर आगे आने की।

गृह क्लेश से विश्व युद्ध तक रोक कर 

बिखरते शांति को संजोने की।


कैसे, हाथ में सिर्फ छड़ी,

अभी भी याद है कि वह कैसा था।

शांति अहिंसा दो हथियार से 

क्रूर शासन का तख्त हिलाता था।


आस्तीनों मे 

अभी भी कई साँप पल रहे हैं 

जंग लगे हो कारतूसों मे भले 

जाबांज हौसलों से ही कालिया नाग के फन कुचल रहे है।


घास में जो उग आये हैं 

फिर से रक्तरंजित कुछ कोंपले 

किसी को तो बढ़ाना ही होगा

जर जर टूटते हौसले|

                       (हैरी)