पुराने गिले शिकवे को अलविदा बोल
अपनी गलतियों से सबक लेकर
आखिरकार इस खत्म होते साल को
हँस कर विदा कर दो सबकुछ भूलकर।
बीते लम्हों को रुखसत कर दो
स्वागत है नये साल मे
अतीत की बुरी यादों को दफनाकर
खुश रहना है अब हर हाल मे।
शुभकामनाएं दें नूतन वर्ष की
कोई शिकवे गिले ना रह जाए कहीं।
शांति और प्रेम के लिए प्रार्थना करें,
दौलत या शोहरत के लिए नहीं।
स्वास्थ्य और उन्नति की दुआ करें।
कोई राही मंजिल से पहले ना रुके
सभी अपने परायों की सलामती मांगे
जो अपना रास्ता हैं खो चुके
बहुत मिले पर कुछ बिछड़ भी गए
इस बीतते हुए वर्ष मे
यादों मे उनको जिंदा रखना हमेशा
भुला न देना उन्हें किसी हर्ष मे
नया साल है नयी नीतियां नए नए आयाम होंगे
नयी नयी परिस्थिति से होकर छूने नए मुकाम होंगे
"सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया"
यही सहृदय मेरा जग को अब यही पैगाम होंगे
💐..... नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं......💐
शुभकामनाएँ
ReplyDeleteआपको भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं mam 🙏
DeleteAtii sundar
ReplyDeleteबहुत-बहुत शुक्रिया
DeleteBahut bahut shubhkamnaayein
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteबहुत सुंदर।
ReplyDeleteबहुत-बहुत आभार 🙏
Delete