आओ आज एक पेड़ लगाये
अपनी धरा को खुशहाल बनाए
धरा पे जब होगी हरियाली
चारों तरफ होगी खुशहाली
माँ धरती सदा देती है आयी
अब हम भी कुछ करते हैं अर्पण
पूर्ण भाव से तहेदिल से
करते है कुछ हम भी समर्पण
धरती माँ का उपकार कोई
किसी हाल मे सकता ना चुका
अपने ही संकट से निपटने को
उठ खड़ा हो और एक पेड़ लगा
No comments:
Post a Comment