चुप्पियों के पीछे पुकारें बहुत हैं।
हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे जो छिपा है,
उस दर्द के समंदर के किनारे बहुत हैं।
घर है ये या कोई सज़ा की कोठरी?
यहाँ रिश्तों की बोली को बेगारे बहुत है।
जहाँ हर थप्पड़ के बाद यही सुनाई देता है —
"सिसकियाँ बंद करो वर्ना विकल्प तुम्हारे बहुत है "
कहीं माँ का आँचल जलती सिगरेट से जली,
कहीं डरे सहमे पुरुष बेचारे बहुत हैं ।
जिसको जैसे ढाला समाज ने वैसे ही ढल गए
क्योंकि ढोंगी समाज सुधारक हमारे बहुत हैं
रात की ख़ामोशी में चीख़ गूंजती है,
अब भी खण्डहर मकानों की दीवारें बहुत हैं ।
अंदरुनी बाते हवा से भी तेज फैल जाती है बाजारो मे
प्लास्टर वाले घरों मे भी दरारे बहुत हैं ।
दर्द अब लिपस्टिक के नीचे छुपा रहता है,
मगर आँखों मे बेबसी के नजारे बहुत है।
तहज़ीब सिखाई जाती है बेटियों को ही बस
"खुले सांड से घूम रहे बेटे प्यारे बहुत हैं "
पर रिश्तों की आड़ में ज़ुल्म सह कर
कुछ लोग जिंदगी से हारे बहुत हैं ,
और समाज “मामला व्यक्तिगत” बताकर चुप रहता है
ये मीठा बोलने वाले लोग खारे बहुत हैं
अब वक़्त है इन बंद कमरों की साँकलें तोड़ने का,
हर खामोशी को आवाज़ देने को मीनारें बहुत है
मिलेगा न्याय और अधिकार हर मजलूम को, यहाँ
दृढ़ और सशक्त अब भी दरबारें बहुत हैं ||
This isn't just a poem, it's the representation of those voices that are often silenced. This poem asks questions and holds a mirror up to society.
ReplyDeleteAbsolutely mam, for someone these would be only lines and words but for those who have great vision to see deep inside the words, is complete package of emotions and feelings.
Delete👏👏💯
ReplyDeleteThank you
DeleteBehtreen
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteऐसी सिसकी और का एक ऐसा चेहरा जो कोई देखना नहीं चाहता आपने दबी आवाज़ को ऊँचे स्वर में कहकर आधी आबादी के.प्रति अपनी सहृदयता जतायी।
ReplyDeleteसादर।
------
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार २६ सितंबर २०२५ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
बहुत बहुत आभार 🙏
Delete🥰🥰🥰🥰🥰
ReplyDelete😍😍😍😍😍
Deleteसशक्त रचना
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteसुंदर
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया
Deleteसशक्त लेखन,
ReplyDeleteबंद दरवाज़ों को खटखटाना होगा,
हर सच, हो जितना भी कटु बाहर आना होगा
धन्यवाद महोदया 🙏
Deleteआपकी कविता की हर एक लाइन जैसे किसी दबे हुए दर्द को ज़ोर से सामने रखती है। समाज बाहर से कितना सभ्य दिखता है, लेकिन अंदर दरारें ही दरारें हैं। मुझे अच्छा लगा कि आपने सिर्फ शिकायत नहीं की, बल्कि आखिर में उम्मीद भी दिखाई।
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यावाद जी
ReplyDelete