Sunday, August 1, 2021
Saturday, June 5, 2021
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ आज एक पेड़ लगाये
अपनी धरा को खुशहाल बनाए
धरा पे जब होगी हरियाली
चारों तरफ होगी खुशहाली
माँ धरती सदा देती है आयी
अब हम भी कुछ करते हैं अर्पण
पूर्ण भाव से तहेदिल से
करते है कुछ हम भी समर्पण
धरती माँ का उपकार कोई
किसी हाल मे सकता ना चुका
अपने ही संकट से निपटने को
उठ खड़ा हो और एक पेड़ लगा
Saturday, May 8, 2021
"हाँ मैं एक मजदूर हूँ"
घर छोड़ा,परिवार छोड़ा,
छोड़ के अपने गाँव को
भाई बहिनों का साथ छोड़ा और
उस पीपल की छाँव को
माँ के हाथ का खाना छोड़
हर खुशी को तरसता जरूर हूँ
हाँ, मैं एक मजदूर हूँ....
चंद रुपया कमाने के खातिर
और भरपेट खाने को
बहुत पीछे छोड़ आया हूँ
अपने खुशियों के जमाने को
कुछ कमाने तो लग गया हूँ मगर
घर से बहुत दूर हूँ
हाँ, मैं एक मजदूर हूँ...
किसको अच्छा लगता है साहब
अपनों से बिछड़ने मे
मीलों दूर परदेश मे रहकर
खुद ही किस्मत से लड़ने में
कहीं हालातों का मारा हूँ
कभी भूख से मजबूर हूँ
हाँ, मैं एक मजदूर हूँ...
बेहद बेबस कर देती है,
भूख मुझसे बेचारों को
वरना दूर कभी न भेजती
माँ अपनी आंखों के तारों को
हारा नहीं हूँ अभी भी मैं
हौसले से भरपूर हूँ
कई दिनो का भूखा प्यासा
हाँ, मैं एक मजदूर हूँ....
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
हया भी कोई चीज होती है अधोवस्त्र एक सीमा तक ही ठीक होती है संस्कार नहीं कहते तुम नुमाइश करो जिस्म की पूर्ण परिधान आद्य नहीं तहजीब होती है ...
-
मैं मिलावटी रिश्तों का धंधा नहीं करता बेवजह किसी को शर्मिदा नहीं करता मैं भलीभाँति वाकिफ हूँ अपने कर्मों से तभी गंगा मे उतर कर उसे गंदा...