बहुत याद आते है वो दिन
वो प्राईमरी की कक्षाएं,
वो जूनियर की यादें
वो हाई स्कूल की यारी
और पेपरों की तैयारी|
वो इंटर की बचकानी बातें
वो प्रिन्सिपल से डर
वो स्कूल से ट्यूशन
और ट्यूशन से घर|
वो कॉलेज के लेक्चर
वो कैन्टीन की चाय
वो बिल के लिए बहस
और बेवजह की लड़ाई|
वो नोट्स की शेयरिंग (Sharing)
वो कुछ भी कर जाने वाली डेयरिंग (Daring)
वो वन (One) नाइट फाइट की थ्योरी (Theory)
और पुराने प्रैक्टिकल नोटबुक की चोरी|
वो दोस्तों के साथ वैकेसन (Vacation)
वो फाइनल एक्जाम की टेंशन
वो हास्टल की आखिरी रात
और वो हमेसा टच मे रहने वाली बात|
अब भी भूला नहीं हूँ मैं
वो स्कूल से कालेज तक का सफर
बहुत दोस्त मिले कुछ बिछड़ भी गए
बस इन्हीं यादों के सहारे
कर रहा हूं जिंदगी की गुजर बसर...
शुक्रिया दोस्तों