चुप्पियों के पीछे पुकारें बहुत हैं।
हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे जो छिपा है,
उस दर्द के समंदर के किनारे बहुत हैं।
घर है ये या कोई सज़ा की कोठरी?
यहाँ रिश्तों की बोली को बेगारे बहुत है।
जहाँ हर थप्पड़ के बाद यही सुनाई देता है —
"सिसकियाँ बंद करो वर्ना विकल्प तुम्हारे बहुत है "
कहीं माँ का आँचल जलती सिगरेट से जली,
कहीं डरे सहमे पुरुष बेचारे बहुत हैं ।
जिसको जैसे ढाला समाज ने वैसे ही ढल गए
क्योंकि ढोंगी समाज सुधारक हमारे बहुत हैं
रात की ख़ामोशी में चीख़ गूंजती है,
अब भी खण्डहर मकानों की दीवारें बहुत हैं ।
अंदरुनी बाते हवा से भी तेज फैल जाती है बाजारो मे
प्लास्टर वाले घरों मे भी दरारे बहुत हैं ।
दर्द अब लिपस्टिक के नीचे छुपा रहता है,
मगर आँखों मे बेबसी के नजारे बहुत है।
तहज़ीब सिखाई जाती है बेटियों को ही बस
"खुले सांड से घूम रहे बेटे प्यारे बहुत हैं "
पर रिश्तों की आड़ में ज़ुल्म सह कर
कुछ लोग जिंदगी से हारे बहुत हैं ,
और समाज “मामला व्यक्तिगत” बताकर चुप रहता है
ये मीठा बोलने वाले लोग खारे बहुत हैं
अब वक़्त है इन बंद कमरों की साँकलें तोड़ने का,
हर खामोशी को आवाज़ देने को मीनारें बहुत है
मिलेगा न्याय और अधिकार हर मजलूम को, यहाँ
दृढ़ और सशक्त अब भी दरबारें बहुत हैं ||