हर युद्ध के बाद
किसी को तो सफाई करनी ही है।
हालत नहीं कर सकते
आखिर खुद को तो सही करो।
किसी को तो ढकेलना ही है
मलवा सड़क के किनारों तक,
तभी तो लाश से भरी गाड़ियाँ
आगे बढ़ सकती हैं ।
किसी का पैर तो फंसना ही है
कीचड़ और राख में,
टूटी कुर्सियाँ और खून से लथपथ कपड़े
है एक और नए बटवारे के फ़िराक़ मे
किसी को तो गढ़ना होगा बुनियाद मे
दीवार खड़ी करने के लिए,
किसी को रोशनदान बनकर,
शुद्ध हवा को भीतर लाना होगा।
तत्काल बना यह नहीं है,
वर्षों से सुलगती आग है ये
सारे हथियार फिर से तैयार हैं
एक और युद्ध के लिए।
हमें फिर से आवश्यकता होगी
एक जुट होकर आगे आने की।
गृह क्लेश से विश्व युद्ध तक रोक कर
बिखरते शांति को संजोने की।
कैसे, हाथ में छड़ी,
अभी भी याद है कि वह कैसा था।
शांति अहिंसा दो हथियारों से
क्रूर शासन का तख्त हिलाता था।
आस्तीनों मे
अभी भी कई साँप पल रहे हैं
जंग लगे हो कारतूसों मे भले
जाबांज हौसलों से ही शेषनाग के फन कुचल रहे है।
घास में जो उग आये हैं
फिर से रक्तरंजित कुछ कोंपले
किसी को तो बढ़ाना ही होगा
जर जर टूटते हौसले|
(हैरी)
Wow da
ReplyDeleteAwsm❤️
ReplyDeleteजी नमस्ते ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार(१०-०९-२०२१) को
'हे गजानन हे विघ्नहरण '(चर्चा अंक-४१८३) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर
बहुत-बहुत आभार
DeleteAwesome lines
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteहमें फिर से आवश्यकता हो
ReplyDeleteएक जुट होकर आगे आने की
गृह क्लेश से विश्व युद्ध तक रोक कर
बिखरते शांति को संजोने की।
बिल्कुल सही कहा सर आपने हम सबको एक होने की जरूरत है गृह क्लेश को रोकने की जरूरत है !क्योंकि यही गृह क्लेश को एक दिन विभाजन का रूप लेते हुए दे नहीं लगेगी! हम सबको हिंदू मुस्लिम सिख इसाई नहीं बल्कि हिंदुस्तानी बनकर रहना होगा ! जाति धर्म के नाम पर हो रहे व्यक्ति द्वारा व्यक्ति के शोषण को रोकना ही होगा!तभी अखंड भारत का सपना हकीकत में तब्दील होगा!
बहुत ही उम्दा रचना
पहाड़ के द्स्र्द को बाखूबी लिखा है आपने ...
ReplyDeleteकितनी यन्त्रण झेती है ये प्राकृति और अपने ही बनाए क्र्तित्व से ... इंसान से ... काश कोई बदलाव आ सके ...
किसी को तो पहल करनी होगी । अच्छी रचना ।
ReplyDeleteशुक्रिया mam
Deleteसुंदर सृजन...
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteबेहतरीन और बेहद खूबसूरत आगे
Deleteअगर और भी 'hindi status 2021' पढ़ना चाहते है तो आप
शुक्रिया
Deleteसुन्दर एवं प्रभावी सृजन ।
ReplyDeleteबहुत-बहुत शुक्रिया
DeleteAwesome lines
ReplyDeleteThank you
DeleteWow 🥰😀 keep it up Bhaiya ❤️🥰
ReplyDeleteThank you dear ❤️
Delete