इससे बुरा शायद कोई व्यवहार नहीं होगा
तुम्हें मौत के घाट उतार दिया कुछ नीच शैतानों ने
सिर्फ मोमबत्ती जलाने से तेरा उद्धार नहीं होगा |
अब जलाना होगा करके खड़ा उनको चौराहे पे
जिसने लाकर खड़ा कर दिया इंसानियत को दोराहे पे
अब धर्म जाति के नाम का कोई हथियार नहीं होगा
जब जलते देखेंगे तो फिर कभी बलात्कार नहीं होगा |
सिर्फ भाषण से नारी शक्ति का सम्मान नहीं होता
जो नोच खाए बोटी तलक वो इंसान नहीं होता
कुछ ऐसा कर दो संशोधन जो बेकार नहीं होगा
जिससे फिर किसी माँ बाप का आँगन बेजार नहीं होगा |
देवी की उपमा देते है फिर खुद ही दुशासन बन जाते हैं
चीर हरण के रक्षक जब खुद ही चीर उड़ाते हैं
ऐसे ही किसी देवी का शायद त्यौहार नहीं होगा
बेटी! तुम खुद ही शस्त्र संभालो,
इस कलयुग मे कृष्ण का अवतार नहीं होगा
इस कलयुग मे कृष्ण का अवतार नहीं होगा ||
#justiceformoumita