Thursday, August 14, 2025

आज हुए थे दो टुकड़े (14 August)


 आज हुए थे दो टुकड़े,

न सिर्फ़ ज़मीन के,

बल्कि सदियों से जुड़े रिश्तों के भी।


एक तरफ़ भारत, एक तरफ़ पाकिस्तान—

पर दर्द तो दोनों का एक ही था,

बस आँसू सरहद के आर-पार

अलग-अलग बहने लगे थे।


वो सरहद, जो नक्शे पर खींची गई थी,

हमारे आँगन से गुज़री—

जहाँ कभी बच्चे बिना नाम पूछे खेलते थे,

आज पहचान पूछकर बात करते हैं।


लाहौर की गलियों में जो ख़ुशबू थी,

वो दिल्ली के हवाओं में भी थी,

आज वही हवाएँ

बारूदी धुएँ से भरी हुयी है।


माँ ने बेटे को अमृतसर से कराची जाते देखा,

बेटी ने बाप को ढाका से दिल्ली आते देखा—

और दोनों ने यही सोचा,

क्या अब कभी मिलना होगा?


मस्जिद की अज़ान, मंदिर की घंटी,

गुरुद्वारे का शबद—

जो एक साथ गूंजते थे,

अब सरहद की दीवारों में कैद हैं।


वैसे तो घड़ी आजादी के जश्न का था... 

पर सच ये भी था कि इंसानियत

भारत-पाकिस्तान दोनों में

लहूलुहान होकर गिर गई थी।


आज हुए थे दो टुकड़े,

पर सच तो ये है—

ज़ख़्म अब भी एक ही हैं,

बस सीने अलग-अलग कर दिए गए।

 

10 comments:

  1. वहां आज और कल यहां होगा आजादी का जश्न l

    ReplyDelete
  2. This piece is deeply moving — it captures the Partition’s pain with raw honesty, showing how borders may divide land but cannot truly separate shared memories, grief, and humanity.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you — that means a lot.
      The Partition’s wound is one that still bleeds quietly in the hearts of millions, and to be able to give voice to that shared ache is both a responsibility and an honour.
      If the words carried even a fraction of that truth to you, then they have done their work.

      Delete
  3. Replies
    1. शुक्रिया, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

      Delete
  4. Happy independence day 🎉🎆

    ReplyDelete
  5. Satya, magar dukhdayi - gehari baat kahi - aaj bhi is baat ka dukh hai sahi kaha - sundar jhanjhod ke rakhnewali rachna - Abhar!

    ReplyDelete